Bollywood
By Diksha Chaudhary
Nov 20, 2024
आपको बता दें कि AR Rehman का जन्म Jan 6, 1967 में हिन्दू फैमिली में हुआ था। इनका नाम A.S Dileep Kumar था।
20 साल की उम्र में उन्होंने हिन्दू से मुस्लिम में धर्म परिवर्तन किया और एक हिन्दू एस्ट्रोलॉजर की मदद से अपना नाम AR Rehman रखा।
रहमान ने बताया कि इस्लाम धर्म अपनाने का उनका निर्णय एक गहन व्यक्तिगत और आध्यात्मिक अनुभव से उपजा था, जब एक सूफी आध्यात्मिक चिकित्सक ने कैंसर से जूझ रहे उनके पिता का इलाज किया था।
उन्होंने धर्म परिवर्तन का एक कारण नसरीन मुन्नी कबीर द्वारा दिया संगीत बताया और साथ ही उन्होंने कहा की मेरी माँ हिन्दू धर्म का पालन करती थी पर मेरे घर में सभी धर्मों को सम्मान दिया जाता था, हमारे घर में विभिन्न धर्मों की तस्वीरें देखने को मिल जाती थी।
हाल ही में, AR रेहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू ने सोशल साइट पर अपने तलाक की खबर दी। शादी के ३० साल बाद दोनों अपनी इच्छा से एक दूसरे से अलग हो रहे हैं।