कल के एपिसोड में हमने देखा की Avinash Mishra और Kashish Kapoor के बीच लड़ाई हुई जहाँ दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगते नजर आये। यह लड़ाई नामांकन दौर के बाद शुरू हुई जहां Avinash Mishra ने Kashish Kapoor के खिलाफ टिप्पणी की कि वह उनके साथ खेल में प्रेम संबंध शुरू करने के लिए उनके पास आई थीं।

Rajat Dalal ने अविनाश द्वारा कशिश के साथ छेड़खानी करने और उससे प्रेम संबंध बनाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि अविनाश ने कशिश को सुझाव दिया था कि दर्शकों को शो में एक नया “फ्लेवर” पसंद आएगा, और धीरे-धीरे उसे उसके साथ रोमांटिक एंगल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अविनाश पर ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरह की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया।
जब अविनाश ने कशिश के सवाल को टालना शुरू किया तो वह क्रोधित हो गई और उस पर बरस पड़ी। कशिश ने अविनाश पर हमला करते हुए उसे औरतों पर डोरे डालने वाला, घटिया इंसान कहा।
Esha Singh ने इस मुद्दे पर Avinash Mishra का साथ नहीं दिया और सबके सामने कुछ नहीं बोली। हमने प्रोमो में देखा की Esha Singh Avinash Mishra से कशिश के साथ उसकी जो भी बात हुई उस पर सवाल करती नजर आ रही है, Avinash, Esha को समझाने की कोशिश करते हैं, पर Esha को समझा नहीं पाते हैं और गुस्से में बोतल फेंकते हैं कुर्सी को गिराते हैं।
ये तो बात है प्रोमो की, आज रात के एपिसोड में आप डिटेल में इसे देख पाएंगे। अभी हम बात करते है अविनाश के गुस्से की, इस प्रोमो को देखने के बाद साफ़ नजर आ रहा है कि अविनाश का ये गुस्सा बनावटी है।
जैसा कि हम सभी जानते है Bigg Boss 18 का फिनाले अब नजदीक है ऐसे में हर कोई नॉमिनेशन से बचने में लगा हुआ है। इस समय Bigg Boss के घर में Avinash, Esha और Vivian का ग्रुप कमजोर दिख रहा है। Shrutika Arjun के टाइम गॉड बनने के बाद 3 एलिमिनेशन हुए है घर में सदस्य कम हो गए हैं। इस वीक अविनाश के ग्रुप में से अविनाश और विवियन दोनों ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं।
हमने प्रोमो में देखा कि अगली टाइम गॉड Chum Darang बनेगी, जो Avinash, Esha और Vivian को बिलकुल भी सपोर्ट नहीं करेंगी। ऐसे में Avinash Mishra वोटर्स का दिल जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं, उनका गुस्से में तोड़ फोड़ करना इस बात का प्रमाण है की ये सब वो सिर्फ दिखने के लिए कर रहे हैं। Avinash Mishra को कही न नहीं Karanvir Mehra का भी फोबिआ है, वो जानते है कि Karanvir Mehra ट्रॉफी जीत सकते हैं क्योकि करनवीर बिग बॉस हाउस में बहुत अच्छा रोल प्ले कर रहे हैं और जनता का प्यार और सपोर्ट भी Karanvir Mehra के साथ है।
इसलिए कुछ अलग करने की चाह में अविनाश आधी रात में घर में हंगामा करते दिख रहे हैं। Kashish Kapoor के साथ लड़ाई भी सिर्फ जानबूझ के पंगे लेने जैसा ही था और उसी बात को आगे बढ़ाते हुए वो Esha Singh के सामने फेक गुस्सा दिखते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए Avinash Mishra, Vivian Desena, Chahat Pandey, Kashish Kapoor, Sara Arfeen Khan और Rajat Dalal नॉमिनेटेड हैं। अब तक कि रिपोर्ट के अनुसार तो यही लगता है इस हफ्ते घर से Sara Arfeen Khan बेघर हो सकती है।
ताज़ा अपडेट के लिए बने रहे ट्रेंडिंग ग्लोबल न्यूज़ के साथ।