Bigg Boss 18: “तेरी औकात दिखा दूंगा” रजत दलाल ने दी Chahat Pandey को धमकी, चाहत ने अकेले दिया सबको मुहतोड़ जवाब
1 min read

Bigg Boss 18: “तेरी औकात दिखा दूंगा” रजत दलाल ने दी Chahat Pandey को धमकी, चाहत ने अकेले दिया सबको मुहतोड़ जवाब

Bigg Boss 18  में इस हफ्ते टाइम गॉड के टास्क में Chahat Pandey  ने Rajat dalal  को किया टाइम गॉड बनने की रेस से बाहर, उसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और Rajat Dalal ने Chahat Pandey  को कहा “तेरी औकात दिखा दूंगा”।

Bigg boss 18 Chahat Pandey

Bigg Boss 18 – बिग बॉस का ये सीजन काफी रोमांचित बन गया है, जैसे जैसे फिनाले की तरफ सफर बढ़ रहा है वैसे वैसे रोज नये ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। इस सीज़न में, हर कोई प्रतियोगी समूह बना के खेल रहा है। इसमें केवल एक Chahat Pandey ही हैं जो बिना किसी सपोर्ट के आगे बढ़ रही हैं। Bigg Boss 18 के पहले एपिसोड से लेकर अब तक चाहत पांडे के घर में दुश्मन बहुत बने हैं पर दोस्त कोई नहीं बना, ना कभी कोई चाहत पांडे के सपोर्ट में सामने आया।

सीज़न के शुरूवाती एपिसोड्स में हमने देखा कि कैसे अविनाश ने चाहत को गंवार कह कर बेइज्जत किया यहां तक ​​कि उसने ये तक कह दिया कि चाहत मेरे प्यार में पागल है। Chahat Pandey की बिग बॉस के घर में अविनाश और विवियन शुरू से ही नहीं बनी और अब तो चाहत के दुश्मनों की लिस्ट में कशिश कपूर, यामिनी गुप्ता, रजत दलाल, ईशा सिंह, एडिन रोज और सारा अरफीन खान भी शामिल हो गई हैं।

Chahat Pandey Vs Kashish Kapoor

इस हफ्ते हमने देखा कि कशिश को एविक्शन में चाहत ने सपोर्ट नहीं किया जिसके बाद कशिश चाहत से दुश्मनी निभाती नजर आई। कल के एपिसोड में हमने देखा कि कशिश चाहत को कहती हैं कि “तुमको विवियन, अविनाश या रजत में से किसका साथ चाहिए”। जवाब में Chahat Pandey कहती हैं कि “मैं जो भी हूं अपने दम पर हूं अपने दम पर यहां तक ​​आई हूं, तुम्हारी तरह 10 लाख लेकर भाग के यहां नहीं आई हूं।”

इसके बाद विवियन कशिश से कहते हैं, इससे बात मत कर अपने आप चुप हो जाएंगी नॉमिनेटेड है इसलिए मुद्दा ढूंढ रही है। चाहत उसके बाद विवियन पर भी तंज कसती है और कहती है “जा सोच कर आ फिर बोलना”

कशिश और चाहत की बहस के दौरान में कशिश चाहत को “गटर की पैदाइश” कहती है। अब देखना है वीकेंड के वार पर सलमान खान कशिश को क्या कहते हैं।

यामिनी भी चाहत से आलू के लिए लड़ती है और कहती है कैसे तुमने मेरे आलू चुरा लिए। यामिनी फिर विवियन से कहती है घर के बाहर फॉरवर्ड का बटन था तो स्किप कर देती थी इसे अब घर के अंदर कैसे स्किप करूँ?

Chahat Pandey vs Rajat Dalal

कुछ दिन पहले तक चाहत की रजत से बात होनी शुरू हुई थी पर रजत ने चाहत को कभी भी किसी भी टास्क में या नॉमिनेशन में सपोर्ट नहीं किया। Chahat Pandey ने रजत दलाल को हमेशा जवाब देकर उसे भी एहसास दिलाया कि उसे किसी का समर्थन चाहिए नहीं।

रजत दलाल Chahat Pandey से पंगे लेता है और कहता है कि “तेरे चुनाव में कितने वोट आये थे? चाहत जवाब देती है “कितने केस चल रहे हैं तेरे बाहर मैं बताऊं?

इस हफ़्ते घर में टाइम गॉड का टास्क चल रहा है, टास्क के दौरान चाहत रजत का पानी से भरा बाउल गिरा के उसे टास्क से बाहर कर देती है। टास्क से बाहर होने के बाद रजत चाहत से कहते हैं “इसी घर में तेरी औकात दिखा दूंगा तुझे”। रजत दलाल  चाहत से लड़ने के मूड में हैं और आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच और बहस देखने को मिलेगी।

जहां इतनी नफ़रत घर वालों के दिल में चाहत के लिए है वही चाहत को भर-भर के जनता का प्यार मिल रहा है और मिले भी क्यों नहीं, अपने दम पर बिना किसी सपोर्ट के हर वीकेंड नॉमिनेट होने के बाद भी शो में बनी हुई है Chahat Pandey

बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा अभी तक अगर चाहत को किसी ने बेइज्जत किया है तो वो है विवियन देसाना। बिग बॉस के घर में सबका मानना है कि अगर घर में अविनाश और विवियन ना होते तो चाहत कब का शो से बाहर हो जाती। क्या आपको भी ऐसा लगता है, कमेंट बॉक्स में अपनी राय दीजिए।

Bigg Boss 18 का ये हफ्ता काफी ट्विस्ट और आश्चर्यचकित कर देने वाला हफ्ता अभी तक बना हुआ है। रोज नये नये ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। कुछ भी कहो इस हफ्ते मजा बहुत आ रहा है, अब देखना है वीकेंड के वार पर सलमान खान का किस प्रतियोगी के ऊपर वार होगा।

ताज़ा अपडेट के लिए बने रहें “ट्रेंडिंग ग्लोबल न्यूज़” के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *