अनंत चतुर्दशी 2024 – इस विधि से करेंगे पूजा तो भगवान् विष्णु और श्री गणेश करेंगे हर मुराद पूरी, जानिए किस्मत बदलने वाले अचूक उपाय

अनंत चतुर्दशी 2024

अनंत चतुर्दशी पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

अनंत चतुर्दशी पूजा विधि

  • इस दिन प्रातः काल उठ कर स्नान करके साफ़ सुथरे वस्त्र धारण करें।
  • उसके बाद घर के मंदिर में और पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें।
  • फिर पूजा स्थल पर भगवान् श्री विष्णु की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें।
  • भगवान् विष्णु को अक्षत, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य, इत्र, चंदन आदि चीजे अर्पित करें।
  • भगवान् विष्णु की आरती और मन्त्रों का उच्चारण करें।
  • इस दिन भगवान श्री हरी के सहस्त्रनाम का पाठ करना अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है।
  • इस दिन भगवान विष्णु के पूजन के दौरान चौदह ग्रंथि का सूत्र उनके सामने रखकर पूरे विधि विधान से उनकी पूजा करनी चाहिए. इस दौरान भगवान विष्णु के मंत्रों से इस अनंत सूत्र को जागृत करना चाहिए।
  • पूरे विधि विधान से पूजा के बाद इस चौदह ग्रन्थ अनंत सूत्र को पुरुष दाहिने हाथ के बांह पर और महिलाओं को बाएं हाथ के बांह पर बांधना चाहिए।

गणेश विसर्जन की पूजन विधि

  • गणेश विसर्जन से पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें
  • गणेश जी की विधिवत पूजा व् आरती करें।
  • मोदक और फलों का भोग लगाए।
  • पूजा स्थल से गणेश जी प्रतिमा को सम्मान पूर्वक उठाये।
  • पटरे पर गुलाबी वस्त्र बिछाकर उसे गंगा जल से स्वच्छ करें। इस पर श्री गणेश जी की प्रतिमा रखें।
  • प्रतिमा के साथ फल – फूल, वस्त्र, मोदक रखें।  थोड़े चावल, गेहूं और पंचमेवा रखकर पोटली बनाये और उसमे कुछ सिक्के भी रख दें।
  • पोटली को गणेश जी की प्रतिमा के पास रख कर विसर्जन से पहले एक बार फिर उनकी आरती करें।
  • आरती के बाद गणेश जी प्रतिमा को बहते जल में विसर्जित कर दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *